IBPS 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा
हेल्लो दोस्तो आज हम सरकारी नौकरी की सूचना ले कर आए हैं जो उम्मीदवारों सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे थे अब सपना सच होगा जी हां हम बात कर रहे IBPS 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा हेलो बच्चों नमस्कार कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है शानदार जिंदाबाद जबरदस्त होंगे बच्चों एक कैलेंडर आया है
कल आप सबको मालूम होगा कि जो 15 जनवरी को कैलेंडर 1516 के आसपास ही हमेशा आता है और इसमें पूरा वो दे देते हैं कि भाई आरआरबी जिसको हम ग्रामीण बैंक कहते हैं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हिंदी में बोले तो और बच्चों एक होता है आईबीपीएस इन दोनों का एक साथ ही हमेशा कैलेंडर आता रहा है कल इसका
कैलेंडर आ गया है और सबसे अच्छी बात होती है बैंक में अगर नौकरी अगर आप सपने देखते हैं तो इसका कैलेंडर बिल्कुल फिक्स होते हैं आपका रिजल्ट कब आएगा आपका प्रीलिम्स एग्जाम कब होगा आपका मेंस कब होगा आपका इंटरव्यू कब होगा तो यहां इस हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं और बाकी एग्जाम्स चाहे एसएससी का हो चाहे स्टेट का
IBPS भर्ती
पुलिस का एग्जाम हो किसी में कुछ भी निश्चित नहीं है इवन पीसीएस तक भी निश्चित नहीं है सबसे अच्छी बात है कि बैंक की हर चीज टाली होती है और बहुत सारे बच्चे इसलिए डरते हैं बैंक की नौकरी से कि भाई इसमें तो इंग्लिश बड़ी हाईफाई चाहिए तो आज मैं उस नौकरी के बारे में बताने आया हूं जिसमें इंग्लिश बिल्कुल नहीं चाहिए यानी इंग्लिश के बिना आप बैंक में नौकरी पा
महत्त्वपूर्ण जानकारी
- सकते हो ना केवल क्लर्क की बल्कि पीओ की भी यह कैसे तो मैं इस नौकरी के बारे में बताने जा रहा हूं
- और बच्चों पिछली बार भी हमने इसकी तैयारी इसी से शुरुआत की थी इस बैंकिंग चैनल की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की जो तैयारी यानी आरआरबी की
- जो बच्चे तैयारी कर रहे थे हम लोगों से उन्होंने जिन्होंने हम पे विश्वास दिखाया था और हमने भी उनके विश्वास को लास्ट तक बना के